रुड़की में पहली बार बचपन प्ले स्कूल ने आयोजित किया Grandparents Day।।

रुड़की।। बचपन प्ले स्कूल में
Grandparents Day बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।। क्योंकि वह अपने पोते पोतियो को बचपन प्ले जैसे स्कूल में पढ़ते देख को काफी खुश नजर आ रहे थे।।

आपको बता दें कि वर्तमान में एकल परिवार में बुजुर्ग अलग होते जा रहे हैं लेकिन बचपन प्ले स्कूल की इस पहल से दादा-दादी पर नाना नानी को अपने पोता पोती को स्कूल में पढ़ते हुए देखने का मौका मिला।।

इस दौरान कार्यक्रम में मज़ेदार खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें दादा-दादी और नाना-नानी ने सक्रिय रूप से भाग लिया और बच्चों के साथ खूब आनंद लिया। इसके अलावा एक ओपन माइक सेशन भी हुआ, जिसमें दादा-दादी और नाना-नानी ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए, प्यारे गीत गाए और अपने पोते-पोतियों के लिए कविताएँ सुनाईं। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सविता सिंह ने कहा –“बच्चों की परवरिश और संस्कारों में दादा-दादी और नाना-नानी की भूमिका सबसे अहम होती है। आज का कार्यक्रम इसी रिश्ते की गहराई को और मज़बूत करता है।”स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उपासना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा –
“आज का दिन सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव है। जब बच्चे अपने बड़ों के साथ मंच साझा करते हैं, तो वे न सिर्फ आत्मविश्वास पाते हैं बल्कि पारिवारिक मूल्यों से भी गहराई से जुड़ते हैं।”

कार्यक्रम का समापन बच्चों और दादा-दादी/नाना-नानी की सहभागिता से हुए सांस्कृतिक पलों के साथ हुआ। स्कूल परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस दिन को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया।