नवनिर्वाचित मेयर ने बुलायी पार्षदों की बेठक। कौन कौन पहुँचा जाने ……

ब्यूरो रिपोर्ट
नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने आज नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक की। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का स्वागत किया। गौरव गोयल सभी पार्षदों से नगर निगम बोर्ड चलाने में सहयोग की अपील की। रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग नगर निगम के 20 नवनिर्वाचित पार्षद पहुंचे। जहा उन्होंने नवनिर्वाचित गौरव गोयल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौक़े पर गौरव गोयल ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों से परिचय कर नगर निगम बोर्ड के दौरान हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं सभी पार्षदों को साथ लेकर चलूंगा और बिना भेदभाव के सभी वार्ड की समस्याओ को दूर कर विकास कार्यो मे पैसे की कमी को आड़े नही आने दूंगा। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से समाज सेवा करते चले आ रहे हैं। और आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होने पूरे शहर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें क्षेत्र के लोगो का भरपूर प्यार मिला है। जिसका एहसान में पूरी जिंदगी भी नही उतार सकता लेकिन देखने वाली बात यह रही कि भाजपा के पार्षदों को छोड़ लगभग 20 पार्षद ही मीटिंग में पहुंच पाए।