August 9, 2025

बचपन प्ले स्कूल ने सेना के जवानों के साथ मनाया राखी का त्यौहार…

0
IMG-20250808-WA0015

रुड़की ।। बचपन प्ले स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने आर्मी के जवानों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया इस दौरान बच्चों ने जवानों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर देश की रक्षा के लिए जवानों को प्रोत्साहन किया।।। बच्चों ने सैनिकों की कलाई पर खूबसूरत हस्तनिर्मित राखियाँ बांधीं, जो उनके प्यार और उनकी सुरक्षा के लिए की गई प्रार्थनाओं का प्रतीक थीं।

यह कार्यक्रम मुस्कानों, आत्मीय बातचीत और सैनिकों व बच्चों के बीच यादगार पलों से भरपूर रहा। शिक्षकों ने बच्चों को समझाया कि रक्षा बंधन केवल भाई-बहन का त्योहार नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा, देखभाल और निस्वार्थ भाव से हमारी रक्षा करने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व भी है। सैनिकों ने इस प्यारे स्नेहपूर्ण भाव पर खुशी जताई और कहा कि ऐसे पल उन्हें अपार आनंद और समुदाय से जुड़ाव का एहसास कराते हैं। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सविता सिंह ने कहा, “यह पहल सिर्फ एक त्योहार मनाने के बारे में नहीं थी, बल्कि हमारे बच्चों के लिए एक सार्थक सीखने का अनुभव था असली जीवन के नायकों से मिलना, उनके बलिदानों को समझना और छोटी उम्र से ही आभार व्यक्त करना।” इस आयोजन के माध्यम से बचपन प्ले स्कूल, रुड़की ने एक बार फिर यह साबित किया कि सच्ची शिक्षा कक्षा की चार दीवारों से बाहर जाती है — यह सहानुभूति, हमारे रक्षकों के प्रति सम्मान और देश के प्रति गर्व को विकसित करने के बारे में है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जो काउंसलर श्रीमती उपासना द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने सभी सैनिकों, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का इस विशेष अवसर को सफल बनाने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में देशभक्ति और मानवीय मूल्यों को मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!