April 9, 2025

प्रशासन पस्त, खनन माफिया मस्त…

0
IMG_20191212_080248

ब्यूरो रिपोर्ट

थाना बहादराबाद क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग NH58 ओम बायो साइंस कालेज के पीछे खनन माफिया धड़ल्ले से खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। शान्तरशाह चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर खनन माफिया बेखौफ होकर लगातार नदियों का सीना चीर रहे हैं।

पुलिस की नाक के नीचे से खनन का बड़ा खेल खेला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो कि पुलिस की मिलीभगत से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है जिस कारण खनन माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से खनन के कारोबार में प्रशासन शासन के निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।आपको बता दें कि उत्तराखंड में पूर्ण रूप से खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन थाना बहादराबाद क्षेत्र में खुलेआम खनन का बड़ा खेल खेला जा रहा है। या फिर यह कहा जाए कि इस क्षेत्र में

उत्तराखंड शासन के निर्देशों को पलीता लगाया जा रहा है। अब देखना यह होगा कि आखिरकार प्रशासन की ओर से कब इन खनन माफियाओं पर प्रशासन का डंडा चलता है? या नहीं ? या फिर ये खनन माफिया बेखौफ होकर ऐसे ही लगातार शासन प्रशासन की संपत्ति को नुकसान पहुंचाते रहेंगे। ये तो आने वाला समय ही बतायेगा कि प्रशासन कब इन खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!