गंग नहर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज….

ब्यूरो रिपोर्ट
गंगनहर पुलिस ने ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या के आरोपीयो के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है बीती 20 तारीख की शाम को रामनगर कोर्ट के बाहर ग्राम प्रधान कमरे आलम की अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जबकि गोली मारते ही दोनों बाइक सवार युवक फरार हो गए थे जिसकी सूचना पुलिस को लगते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी और कमरे आलम को हॉस्पिटल पहुंचाया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था जिसके बाद कमरे आलम के गाँव नगला कुबड़ा में उनके समर्थकों ने ब्लॉक प्रमुख के घर मे तोड़फोड़ व आगजनी भी कर दी थी वही 21 दिसम्बर को वादी आलीशान ने झबरेड़ा थाना में एक तहरीर दी जिसके आधार पर गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है अभियुक्तगण आबिद पुत्र जव्वाद,उस्मान पुत्र जव्वाद,आकिल पुत्र उस्मान समस्त निवासीगण कमेलपुर,जमशेद पुत्र मूनफेत, नदीम पुत्र जमशेद निवासीगण नगला कुबड़ा के विरुद्ध रामनगर कोर्ट गेट के पास सड़क पर वादी के भतीजे ग्राम प्रधान कमरे आलम की गोली मारकर हत्या करने के सम्बंध में 613/19 धारा 34/302 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।