April 9, 2025

धूम धाम के साथ मनया गया 22 दिसम्बर गणित दिवस….

0
IMG-20191222-WA0021

बुरहान राजपूत/कलियर

 

iimpact संस्थान के द्वारा आज भगवानपुर जिला हरिद्वार के हदीपुर गाव मे आज 22 दिसम्बर 2019 को इंपेक्ट नाम की संस्था के द्वारा एक गणित मेले का आयोजन किया गया। जिसमे गाव के लगभग 200 छोटी बच्चियों ने प्रतिभाग किया । ननन्हे मुनन्हे बच्चो ने भी इस मेले का आनंद उठाया ॥ ईंपेक्ट संस्थान की ट्रेनर हैड प्रीति मुंजाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का सुभ आरम्भ किया॥ उन्होने बताया की गणित मेला हमने गणित से दूर भागने वाले बच्चो के लिए मुख्य रूर से लगाया ,जिसमे हमने बच्चो के लिए गणित को प्रेक्टिकल रूप से समझाने की कोसिस की हे ,जो आज हमे सफल होती दिखाई दे रही हे ।

उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी जोर दिया और कहा की अपनी बेटी को पढ़ाओ न की घर मे बिठाओ उसे आगे बढ़ने के लिए पढ़ाओ। यहा पर बच्चो ने प्रतिभाग किया जो जूनियर हाई स्कूलों की कक्षाओं के है। उन बच्चो ने अपने कक्षा अध्यापको की मदद से बहुत अछे प्रोजेक्ट बनाकर गणित के सब्जेक्ट को आसान कर दिखाया ॥

बालिकाओ ने त्रिभुज ,आयात ,सांखखी ,ओर मानव शरीर की संरचना , डाइनाशोर की प्रजाति का मॉडेल ,ओर बाजार की शीख देने वाले प्रोजेक्ट भी बना कर दिखाया ॥
संस्था के सचिव अवतार सिंह नेगी ने कहा की हम हरिद्वार मे इस त्रह कार्यम तीन ब्लाको के 56 गाव मे 1700 बालिकाओ के लिए शुरू कर चुके हे ॥ जिसका रिज़ल्ट काफी अच्छा देखने क्कों मिल रहा हे ॥ कार्यक्रम के राज्य प्रबन्धक अमर सिंह ने बताया की हमने पहाड़ी इलाको मे भी 444 गाव मे इस कार्येक्रम को चलकर एक पहल की है ॥
सभी छात्राओ को संस्था की टीम ने पेंसिल ओर ज्यामतिबोक्स भी वितरित किए ॥ लगभग 200 छात्राओ के साथ 50 से जायदा अध्यापिका ओर अध्यपक भी मोजूद रहे ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!