April 9, 2025

सहायक खंड विकास अधिकारी ने 45 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में बांटे प्रमाण पत्र….

0
IMG-20191223-WA0019

बुरहान राजपूत

भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत छाप्पूर शेर अफगानपूर में सहायक खंड विकास अधिकारी श्री ए0 पी0 वैष्णव ने जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन की ओर से नई दिशा कार्यक्रम के तहत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर सर्टिफिकेट वितरण कर महिलाओं का हौसला बढ़ाया और रोजगार करने के तरीके बताए।

यह प्रशिक्षण 30 दिन तक चला जिसमें तारा अक्षर + की नवसाक्षर महिलाएं ने स्वरोजगार हेतु सिलाई करना सिखा और उसके बाद अपना खुद का रोजगार करेंगी I सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर महिलाओं को महिला परिधान पुरुष परिधान एवं अन्य तरह की सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया I डेवलपमेंट अल्टरनेटिव नई दिल्ली की ओर से चलाया जा रहा तारा अक्षर+ कार्यक्रम भगवानपुर ब्लॉक के 30 गांव में विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के सहयोग से संचालित हो रहा है जिसके अंतर्गत अब तक उत्तराखंड में 6980 महिलाएं साक्षर हो चुकी हैं I साक्षर होने के उपरांत इन महिलाओं को भिन्न – भिन्न प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से स्वरोजगार प्रशिक्षण कराया जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेI जुबिलेंट कंपनी की ओर से आए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजेंद्र बिष्ट ने सभी महिलाओं को स्वरोजगार के लाभ बताये और स्वरोजगार कैसे बढ़ाया जा सकता है

उसके बारे में जानकारी दी I तारा अक्षर+ कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजीव पांडेय ने महिलाओं को प्रशिक्षण केंद्र पर समय से आने के लिए धन्यवाद दीया और उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी I कार्यक्रम समन्वयक पारस सैनी ने सभी अतिथिगणों का धन्यवाद देते हुए जुबिलेंट भारतीय फाउंडेशन एवं डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स नई दिल्ली के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर पर मूईद, विशाल, तस्मीम, प्रशिक्षक मेहरजाना, खतिजा, विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के संस्थापक राजबहादुर सैनी, विशाल सैनी एवं गांव की अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!