दरगाह प्रबंधक ने बाहरी खादिमों पर लगा पूर्ण रुप से प्रतिबंध….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर ए पाक में दरगाह के अन्दर कथित बाहरी खादिमों का खड़ा होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन बाहरी खादिमों पर दरगाह के अंदर जायरीनों के साथ लूट-खसोट के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दरगाह प्रबंधक द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है। दरगाह प्रबंधक ने बाहरी खादिमों की रोकथाम के लिए जगह जगह पर बैनर लगा दिए हैं। जिसमें बाहरी खादिमों का दरगाह के अन्दर कथित तौर पर खड़ा होना वर्जित है। यदि फिर भी नियमों को तोडकर कोई भी अपने आप को खिदमतगार बताकर दरगाह के अन्दर खड़ा हुआ पाया जाता है। तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। और सम्बंधित ड्यूटी पर तैनात दरगाह कर्मी पर पुलिस व विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पिरान कलियर में महिलाओं के साथ बदसुलूकी व छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती है। जिससे जायरीनों की आस्था पर ठेस पहुंचती है।
दरगाह साबिरी मस्जिद के मुख्य मोजम अब्दुल सलाम ने बताया कि 20 दिसम्बर से प्रबंधक साहब के आदेश होने के बाद से ही कोई बाहरी व्यक्ति दरगाह के अंदर नही आ रहा है। प्रबंधक के आदेश को कड़ाई से लागू कर मस्जिद से बार बार अलांसमेन्ट कर ऐसे तत्वों से जायरीनों को सावधान रहने के लिये बोला जा रहा है। और दरगाह कर्मियों को भी जिम्मेदारी देते हुए बोल दिया गया कि यदि किसी कर्मचारी की ड्यूटी के समय कोई बाहरी व्यक्ति खड़ा पाया गया तो उसका जिम्मेदार दरगाह कर्मी को मानते हुए उसके भी खिलाफ विभागीय कार्यवाही अलम में लायी जाएगी।