नौचंदी जुमेरात पर उमड़ा जायरीनों का सैलाब, दुआ के लिए उठे हजारों हाथ…

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर में नौचंदी जुमेरात पर हजारों की संख्या में जायरीनो का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुबह के समय ही जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह से ही दरगाह परिसर में जायरीन का तांता लगा हुआ था।
मौसम खुलते ही पिरान कलियर में नौचंदी जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक में जायरीनों की भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान जायरीनों ने दरगाह में लाइन लगकर जियारत की। नौचंदी जुमेरात पर दरगाह साबिर पाक सहित दरगाह इमाम साहब, किलकिली साहब आदि दरगाहों पर जायरीनों की भारी भीड़ रही। कलियर में नौचंदी जुमेरात पर बड़ी संख्या में जायरीन साबिर पाक की दरगाह पर जियारत करने के लिए आते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं। नौचंदी जुमेरात पर जायरीनों ने साबिर पाक की दरगाह पर चादर और फूल पेश कर अमनो अमान की दुआ की। जायरीन नौचंदी जुमेरात में मान्यता रखते हैं। चांद दिखने के बाद जो पहली जुमेरात आती वह वो नौचंदी होती है। नौचंदी जुमेरात पर जायरीन भारी संख्या में पिरान कलियर पहुंचे। दरगाह में हाजरी लगाने के लिए जायरीनों को घंटों लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। असर की नमाज के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।
कुल शरीफ के मौके पर सज्जादानशीन शाह मंसूर एजाज साबरी, अली एजाज साबरी,यावर मियां,सज्जादा प्रतिनिधि सुहैल मियां,हेमत मियां शफीक साबरी,अदील साबरी, आदि हजारों की संख्या में जायरीन मौजूद रहे।