संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
रुड़की कलियर मार्ग पर देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना मंगलवार देर रात की है, जब कलियर से लौट रहा धर्म सिंह निवासी मेहवड खुर्द की संदिग्ध परिस्थितियों में जल गया था। जिसको पुलिस द्वारा सिविल अस्पताल भेज दिया गया था । जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। लेकिन आग से झुलसे व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। परिजनों के मुताबिक उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अक्सर रोजाना कलियर में आता जाता था। देर शाम करीबन साढ़े पांच बजे परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।