धूमधाम से मनाया जा रही है हिन्द के राजा ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ…

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
हिन्द के राजा ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन गरीब नवाज चिश्ती अजमेरी की छठी शरीफ की रस्म पूरे हिन्दुस्तान में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। राजस्थान के अजमेर में विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में आज महाना छठी मनाई जा रही है।
इस अवसर पर छठी में भाग लेने दूरदराज से हजारों जायरीन दरगाह शरीफ पहुंच रहे हैं। छठी का मुख्य कार्यक्रम खादिमों की संस्था अंजुमन की ओर से सुबह आहता-ए-नूर में हुआ जहां छठी की विशेष फातहा पढ़ी गई और कुरान की तिलावत के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की शान में नात व मनकबत पेश किए गए।धर्मगुरुओं ने ख्वाजा गरीब नवाज की जीवनी एवं शिक्षाओं का बखान किया। पूरे भारत में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ मनाई जा रही है। ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में ख्वाजा गरीब नवाज की छठी शरीफ के लिए लंगर व ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वाली का प्रोगाम किया गया है। जिसमें कव्वालो ने सूफी कलाम व ख्वाजा गरीब नवाज की शान में कव्वाली को पढ़ी।
मुल्क की खुशहाली ,तरक्की एवं भाईचारे के साथ अमन चैन की दुआ की गई। इस मौके पर जेरे सरपरस्ती सैय्यद फरीद आलम साबरी, सैय्यद वाशिब हुसैन, सैय्यद शादाब हुसैनी,सैय्यद अतीक मियां, राव फुरकान, शफाअत साबरी,राव फरमान, राव रफत, राव गुलबहार, राव राजा,राव प्रवेज, हाजी इरफान, गुलफराज मलिक,राव शहजाद, इंतेजार अली,राव चाहत,राव खालिद,मतलूब कुरैशी,मुसलीम मास्टर आदि मौजूद रहे।