शान्तरशाह पुलिस चौकी का सराहनीय कार्य, चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा….

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
शान्तरशाह चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित सचिन गिरी की मोबाईल की दुकान पर चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया था। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । लेकिन पुलिस ने तृप्ता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया।
शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि सचिन कुमार पुत्र सुरजा गिरी ग्राम दौलतपुर निवासी की ओर से मोबाईल की दुकान पर चोरी की तहरीर आई थी जिसमें कहा गया था। कि रोज की तरह रात को दुकान बंद कर सचिन कुमार अपने घर चला गया था। लेकिन सुबह जब वो दुकान पर लौटा तो उसे चोरी की भनक लगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में चोर शटर का ताला तोड़कर हाथ साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने बहादुरपुर सैनी के दो नाबालिक लड़कों को गिरफ्तार किया गया। जोकि चोरी किए गए मोबाईल फोन को बेचने की फिराक में थे। पुलिस पुछताछ में दोनों नाबालिक लड़कों के पास से चोरी हुई तीन मोबाईल फोन व एक लाउडस्पीकर बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने दुकान के शटर को तोड़कर घटना को अन्जाम देना कबूल किया। फरार दो ओर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिनको जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पकड़ने वाली टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार, शान्तरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत, रघुवीर सिंह, कांस्टेबल हरजन्दर सिंह, कांस्टेबल अनिल कोहली आदि शामिल रहे।