April 19, 2025

उत्तराखंड के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमोली के पास सड़क कटिंग के दौरान बड़ा हादसा . रोड कटिंग के दौरान चट्टान गिरने से निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत …..

0
IMG_20200321_114939

ब्यूरो रिपोर्ट 

चमोली के पास बदरीनाथ हाइवे पर चारधाम सड़क परियोजना का कार्य चल रहा है. 30 अप्रैल से भगवान बदरीनाथ की यात्रा शुरू होनी है. इसको लेकर निर्माणदायी संस्था पर समय से काम पूरा करने का दबाव है. वहीं लक्ष्य पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है.

वही आज सुबह अचानक सड़क कटिंग के दौरान चट्टान मशीन के ऊपर गिर गई. चट्टान के नीचे दबने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजे दिया गया है

यांस्थानीय लोगों का कहना है कि चारधाम परियोजना पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. इससे पूर्व भी निर्माण कार्य में हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद भी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का काम नहीं किया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी चमोली महेश लखेड़ा का कहना कि ऑपरेटर इंजीनियर और सुपरवाइजर की चट्टान के नीचे दबने से मौत हुई है. फिलहाल इस रूट के वाहनों की आवाजाही वैकल्पिक मार्ग से की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!