नगर पंचायत पिरान कलियर में कोरोना को लेकर एक्शन में आए जनप्रतिनिधि……

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
विश्व में फैल रही कोरोना वायरस नाम महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है। यही नहीं इस वायरस ने पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है और अब ये वायरस पूरे विश्व में तेजी से फैल रहा है।जिसके कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन तक भारत को लॉकडाउन का आदेश दिया है जोकि पूरे विश्व में अब तक का सबसे बड़ा लॉकडाउन है इसी बीच पूरे विश्व में प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक की नगरी नगर पंचायत पिरान कलियर शरीफ में नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा सहरानीय कार्य किया जा रहा है
अध्यक्ष द्वारा एक कमेटी गठित की गई जिसमे निकाय के सभासदों को शामिल किया गया है जिनका कार्य जनहित में कोरोना वायरस के दृष्टिकोण निकाय क्षेत्र में जागरूकता बचाव एवं बचाव प्रसार तथा जनमानस को सहायता प्रदान मुहैया करना होगा। गठित हुई इस कमेटी के सभासदों ने इस महामारी पर एक्शन लेते हुए अपने-अपने वार्डों में मास्क बांटे।
सभासद दानिश साबरी एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत पिरान कलियर सभासद इस गंभीर वायरस को लेकर पूरे एक्शन में है वह हर संभव लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। सभी सभासद अपने-अपने वार्ड में मार्क्स व कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चला रहे हैं। तथा लोगों को साफ सफाई पर विशेष रुप से ध्यान रखने की अपील की जा रही है। सभी वार्डो में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। गरीब, मजदूर व झोपड़पट्टी वालों को किसी भी तरह लॉक डाउन होने तक खाने के लिए महरुम नहीं होना पड़ेगा। हमारे द्वारा लगातार गरीब मजदूर व झोपड़ी पट्टी वालों के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। ,कोरोना वायरस से लडने के लिए नगर पंचायत पिरान कलियर ने एक कमेटी का गठन किया है।
चैयरमेन प्रतिनिधि शफक्कत अली बताया कि नगर पंचायत पिरान कलियर के अध्यक्ष व सभी सभासद हर संभव मदद के जनता के साथ खडे है। क्षेत्र में गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक नम्बर जारी कर दिया गया है। जिससे हमारे द्वारा गरीब मजदूर वर्ग को हर संभव मदद की जायेगी। दुकानदार द्वारा अगर पहले से रेट से ज्यादा पर जनता से वसूलते हैं तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। नगर पंचायत में हर संभव मदद के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है
जिसमें सभासद पति इस्तखार प्रधान , सभासद पति प्रवेज मलिक , दानिश साबरी सभासद, सभासद पुत्र डॉक्टर दिलशाद अली , गुलफ़ाम साबरी सभासद, मोहसिन सभासद , मोहम्मद अहसान , अमित राज , हिमांशु शर्मा , अंकित सैनी शामिल है।