ग्राम पंचायत बढेडी राजपूतान में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फॉगिग मशीन द्वारा किया गया छिड़काव….

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढेडी राजपूतान में प्रधान रविन्द्र सैनी की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए फॉगिग मशीन से पूरे ग्राम सभा में दवा का छिड़काव कराया गया। जिससे गांव में कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके। शनिवार को ग्राम प्रधान रविंद्र सैनी ने अपनी मौजूदगी में गांव फॉगिग मशीन से दवा का छिड़काव कराया। जिससे गांव में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। कोरोना की बढ़ती दहशत से ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।
ग्राम प्रधान रविंद्र सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर गांव में दवाई का छिड़काव शुरू कराया गया है। जिसमें दो या तीन दिन इस कार्य को पूर्ण कर दिया जायेगा। कोरोना को लेकर गांव में यह छिड़काव कराना अति आवश्यक था। कोरोना वायरस के बचाव को लेकर व जागरूकता बढ़ाने के लिये गांव में अनेकों स्थान पर कोरोना वायरस से बचाव व उपाय करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बढेडी राजपूतान में चार गांव सम्मिलित है। जिसमें कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिग मशीन द्वारा दवाइयो का छिड़काव किया जा रहा है। लोगों को घरों में रहने की अपील भी की जा रही है। लोग जरुरत होने पर ही घरों से बाहर निकलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए 21 दिन के लॉक डाउन का पालन करें। जरुरी सामान के लिए लिए बनाई गई समय सीमा के तहत ही खरीदारी करें। साबून से लगातार हाथ धोते रहें। जिससे देश में कोरोना वायरस के नए मामलों पर अंकुश लगाया जा सके।