कोरोना वायरस के चलते ख़ादिम सलीम साबरी उर्फ सलीम बाबा ने की अनूठी पहल….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर )
इस समय जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस नाम जैसी महामारी से जूझ रहा है। लोग हर संभव गरीब लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं। पिरान कलियर एक विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटक स्थल है जहाँ पर हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर ए पाक की दरगाह है। जहाँ पर विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु आते है। परन्तु लॉकडाउन के चलते इस समय दरगाह शरीफ के सभी कपाट बंद है। तो लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा हो गया है।
लेकिन अपनी इंसानियत का परिचय देते हुए पिरान कलियर दरगाह ख़ादिम सलीम साबरी उर्फ सलीम बाबा ने एक नई पहल की है। सलीम बाबा ने अपने अप्रैल माह की तनख्वाह नगर पंचायत पिरान कलियर सभासद गुलफ़ाम साबरी के वार्ड में जुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में मदद की है। उन्होंने अपनी अप्रैल माह की पूरी तनख्वाह सभासद गुलफ़ाम साबरी को देने का ऐलान किया है। सलीम बाबा दरगाह साबिर ए पाक के सबसे पुराने खादिमों में से है जो काफी सालों से दरगाह दफ्तर में अपनी सेवाएं दे रहे है। सलीम बाबा द्वारा ये एक काबिले तारीफ कार्य किया गया है। क्योंकि अभी तक जनप्रतिनिधियों द्वारा किसी भी तरह का कोई वेतन गरीब जनता पर खर्च करने मुनासिब नहीं समझा गया है।
खादिम सलीम साबरी ने बताया कि कोरोना विश्व के लिए एक संकट की घड़ी है। जहां पर हमारा भी अपने देश के प्रति और गरीब लोगों के लिए फर्ज बनता है। कि हम उनकी हर संभव मदद करें। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की। लॉक डाउन का पालन करें। अपने घरों में ही नमाज अदा करें। और देश में इस संकट की परिस्थितियों में देश की भागीदारी के लिए अपना पूर्ण योगदान दे।
खादिम सलीम साबरी जैसे वरिष्ठ लोग अपने क्षेत्र की गरीब, झुग्गी झोपड़ी वालों की हर संभव मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं। जिसके चलते उन्होंने अपनी अप्रैल माह का वेतन गरीबों की सेवा में अर्पित कर दिया।