ब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार जिले मैं दो कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज आए सामने उत्तराखंड में संख्या पहुंची 42

हरिद्वार जिले में कोरोनो के दो नए मामले आये सामने। जिसमें एक 45 वर्षीय महिला भगवानपुर में मानक मज़ार से महिला आई पॉजिटिव। दूसरा केस हाथरस के रहने वाले व्यक्ति का है जिसे ऋषिकेश से हाथरस जाते हुए रुड़की में कोरेन्टीन किया गया था ।
हरिद्वार जनपद में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव केस।हरिद्वार में इनको मिलाकर अब 7 हुए कोरोना पॉजिटिव केस।