ग्रामीण क्यों कर रहे है पुलिस का धन्यवाद पढ़े पूरी खबर…

रुड़की
जहां पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी के चलते हर कोई इससे बचने के लिए सरकार शासन प्रशासन का सहयोग कर रहा है तो वही सफाई कर्मी डॉक्टर पुलिस के योद्धा ऐसे हैं जो लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी ड्यूटी पर 24 घंटे तैनात है वह अपना घर परिवार बच्चे आदि को छोड़कर आप लोगों के बीच में हैं और अपनी ड्यूटी को बेखुबी निभा रहे हैं ऐसे में डॉक्टर तो एक भगवान का रूप माना जाता है पर इस बार देखा जा रहा है की पुलिस के जो जवान है वह भी कोरोना वायरस जैसी बीमारी से लोगों को बचाने के लिए 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात नजर आ रहे हैं हम बात कर रहे हैं
गंगनहर कोतवाली के पनियाला गांव की जो कि 4 अप्रैल को सील कर दिया गया था क्योंकि 31 मार्च को राजस्थान के अलवर से एक युवक जमात करके वापस लौटा था जिसमें कोरोना जैसी बीमारी की पुष्टि हुई थी जिसके बाद से ही इस गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था लेकिन यहां चेतक पर जो जवान पहले से ही तैनात किए गए हैं उनके द्वारा गांव में बहुत ही अच्छा काम किया गया जिससे कि ना तो गांव का माहौल खराब हुआ और ना ही यह बीमारी किसी और व्यक्ति तक पहुंच पाई जिससे की ग्रामीण इन दोनों जवानों की सराहना कर रहे हैं जिसमें देवेंद्र चपराणा और अजय नामक जवान इस गांव में पहले से ही चेतक पर तैनात हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि जो गंग नहर कोतवाली प्रभारी है राजेश शाह उनके नेतृत्व में ग्रामीणों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ा और उन्होंने गांव की स्थिति को सही समझते हुए सही समय पर यह निर्णय लिया था जिससे कि आज ग्रामीणों के मुंह पर पुलिस जवानों और प्रभारी निरीक्षक के लिए धन्यवाद की आवाज निकल रही है।