गंगनहर पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा युवक गाड़ी के साथ लाखो रुपयों की शराब बरामद….

लोकडाउन के चलते शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह औने पौने दामों की शराब को महंगे दामों में बेचने की फिराक में शराब तस्कर घूम रहे हैं ताजा मामला रुड़की क्षेत्र का है जहां गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली और सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी की छापेमारी के दौरान एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा जिसमें लाखों रुपए की शराब बरामद हुई पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है जिससे पूरे मामले की पूछताछ चल रही है इस शराब तस्करी में और भी लोग शामिल होने की आशंका जताई जा रही है आपको बता दें कि लोकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा हुआ है वहीं शराब तस्कर इसका फायदा उठाकर महंगे दामों में शराब की बिक्री कर रहे है क्योंकि सभी शराब की दुकान लोकडाउन के चलते बिल्कुल बंद की गई है और यह शराब तस्कर अवैध रूप से महंगे दामों में शराब को बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं जब गंगनहर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और एक पिकअप गाड़ी में लाखों रुपए की शराब के साथ एक आरोपी को भी पकड़ा है बताया जा रहा है कि कुछ शराब तस्कर इस शराब को महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे जिसके चलते पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए इसको पकड़ा और उन शराब तस्करों को सफल नहीं होने दिया वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया की मुकेश पुत्र साधुराम युवक को पिकअप गाड़ी के साथ पकड़ा है जो कि सहारनपुर का निवासी है और इस युवक को पुलिस ने रुड़की के आवास विकास के पास शराब के साथ पकड़ा है जोकि अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहा था और बताया कि इस मामले की और भी छानबीन की जा रही है आशंका है कि इसमें और भी काफी लोग शामिल हो सकते हैं जोकि शराब तस्करी का यह कारोबार कर रहे हैं अब सोचने वाली बात यह है कि जब लोकडाउन के दौरान शराब की दुकानें गोदाम आदि बंद है तो यह शराब कहां से आ रही थी ।