ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 3 नए मामले सामने 75 पहुंचा आंकड़ा…..

उत्तराखंड में आज तीन और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है।
आज मिले संक्रमित अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए हैं।
उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. मसूरी में कोरोना का पहला केस सामने आया है. इसके अलावा देहरादून के रायपुर और डालनवाला क्षेत्र में भी कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. इसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है.
मसूरी की जिस महिला में कोरोना का पुष्टि हुई है, उसकी उम्र 36 साल है, वह कल ही दो बच्चों के साथ दिल्ली से लौटी थी. देहरादून की आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर उसका सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट आज आई है. महिला मसूरी के बूचड़खाना इलाके की रहने वाली है. बूचड़खाना इलाके में कोरोना का मरीज मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन ने इलाके को सील करने की तैयारी कर दी है.