April 19, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड लॉकडाउन 4:0 की गाइडलाइन जारी. कोई भी जिला रेड जोन में नहीं…….

0
320-214-7249928-thumbnail-3x2-dun

देहरादून : राज्य सरकार ने जारी की लॉग डाउन 4 की गाइडलाइन

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का बयान

राज्य में अब तक 93 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है  मुख्य सचिव

आज भी एक मरीज में हुई है कोरोना संक्रमण की पुष्टि – मुख्य सचिव

राज्य की स्थिति कोरोना के मामले में बेहतर – मुख्य सचिव

राज्य में अब तक 52 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से हो चुके है डिस्चार्ज।

लॉकडाउन – 4 में राज्य सरकार खुद जोन का करेगी निर्धारण।

कंटेंटमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेगी – मुख्य सचिव।

अल्मोड़ा,ऑरेंज,देहरादून-ऑरेंज,
नैनीताल-ऑरेंज,पौड़ी-ऑरेंज
उधमसिंहनगर-ऑरेंज,उत्तरकाशी-ऑरज,जोन में शामिल।

बागेश्वर,चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल।

हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की, देहरादून में Odd-even के अनुसार चलेंगे वाहन-मुख्य सचिव।

एक-दो दिनों में inter state में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लेंगे फैसला-मुख्य सचिव

उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन 4 के लिए गाइडलाइन की जारी।

मॉल सिनेमा घर शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।

ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी।

स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकता है खेलों का आयोजन।

सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित।

सभी दुकाने सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुलेंगी

शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉक डाउन।

सरकारी ऑफिस 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलेंगे

हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर हरिद्वार देहरादून कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन और आवागमन ओड इवन के तरीके से होगा लागू

2 लाख 25 हजार के सापेक्ष 1 लाख 14 हजार लोगों ने की घर वापसी – मुख्य सचिव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!