जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत……….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
कलियर क्षेत्र के गांव मेहवड निवासी एक महिला ने ग्रह कलेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ता देख परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के गांव मेहवड निवासी महिला ने मंगलवार को ग्रह क्लेश के कारण किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके चलते महिला ने जहर खा लिया। जहर खाने से महिला की हालत बिगड़ने लगी। हालात बिगड़ते देख महिला के परिजन उसे लेकर रुड़की के एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। इमलीखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी अजय शाह का कहना है कि महिला ने मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया इससे महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।