फायर स्टेशन इंचार्ज को बाइक सवार ने मारी टक्कर – पैर में हुआ तीन जगह फैक्चर ……

रुड़की के भगवानपुर फायर स्टेशन के इंचार्ज इसम सिंह को आज सुबह एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिसमे इसम सिंह को पैर में काफी गंभीर चोटे आई है घटना के बाद पुलिस के द्वारा इसम सिंह को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ एक्सरे में उनके पैर में तीन अलग अलग जगह फैक्चर आया है
बता दे की भगवानपुर फायर स्टेशन के इंचार्ज आज सुबह फायर स्टेशन के पास ही किसी काम से सड़क के किनारे खड़े थे तभी एक तेज रफ़्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर लगते ही इसम सिंह सड़क किनारे गिर गए टक्कर मारने के बाद बाइक सवार युवक बाइक को मौके पर ही छोड़ फरार होने में कामयाब हो गया भगवानपुर थाना पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है इसम सिंह काफी समय से भगवानपुर फायर स्टेशन के इंचार्ज है और इससे पहले वो रुड़की फायर स्टेशन के भी इंचार्ज रह चुके है