April 19, 2025

दो दिन पूर्व अलीपुर में हुई हत्या का एसपी सिटी ने किया खुलासा…….

0
IMG-20200520-WA0010

 

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)

बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में 18 तारीख को हुए मर्डर का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने हत्यारे को धर दबोचा उसके पास से तमंचा भी बरामद किया गया मुख्य आरोपी नावेद पुत्र रियासत निवासी अलीपुर सहित तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बहादराबाद पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेशानुसार टीम का गठन किया गया। जिसके चलते बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार मय फोर्स के साथ सुबह के समय चैकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि अलीपुर हत्या का आरोपी नावेद लोहे पुल की नहर की तरफ आ रहा है तो पुलिस पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम नावेद पुत्र रियासत अलीपुर थाना बहादराबाद बताया आरोपी ने बताया कि तीन दिन पूर्व उसका पिता ट्रैक्टर लेकर खेत से घर की ओर आ रहा था। लेकिन रास्ते में मृतक आरिफ के भाई ने रास्ते में ही समरसेविल लगा रखा है। जिससे आरोपी के पिता ने ट्रैक्टर से समरसेविल में टक्कर मारी दी जिससे दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज व मारपीट हुई। अपने पिता की बेज्जती का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों शोयब पुत्र शकील मस्जिद वाली गली बहादराबाद, सलमान पुत्र इनाम मस्जिद वाली गली बहादराबाद के साथ षड्यंत्र रचकर आरिफ को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई। अगले दिन 18 मई को तीनों आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर आरिफ को आम के बाग में तब घेर लिया जब वह नमाज अदा कर रहा था। मुख्य आरोपी नावेद ने तमंचे के बल पर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में शामिल तमंचा भी बरामद कर लिया है।

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि 17 मई को कुछ युवकों द्वारा एक राय होकर लाठी-डंडों से लैस होकर वादी के घर में घुसकर वादी के पिता शहीद हसन वह भाई आरिफ के साथ गाली-गलौज व मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना पूर्ण 18 तारीख को अभियुक्त गणों द्वारा षड्यंत्र के तहत जान से मारने की नियत से वादी के भाई आरिफ पुत्र शहीद हसन पर आम के बाद अलीपुर में घेरकर हमला करना जिससे वादी के भाई आरिफ उपरोक्त की मृत्यु हो गई इसके आधार पर वादियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है

खुलासा करने वाली टीम में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर डॉ पूर्णिमा गर्ग, बहादराबाद थानाध्यक्ष गोविंद कुमार,SI रणजीत सिंह तोमर,अशोक कुमार,सतीश शाह, कॉन्स्टेबल सुनील राठी,मनीष चौधरी, दिनेश चौहान, कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!