April 19, 2025

अलविदा जुमे पर रोजेदारों को इफ्तियारी के लिए समाजसेवकों ने बांटे फल……

0
IMG_20200523_090506

रूड़की

देश के इस समय लॉकडाउन चल रहा है और सरकार द्वारा लोगों को इस महामारी से बचने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे है इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्थाए और समाज सेवक भी जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन तथा अन्य जरूरी सामान वितरित करते आ रहे है इसी कड़ी में रुड़की के खंजरपुर निवासी समाजसेवी आसिफ खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रमजान के अलविदा जुमे के उपलक्ष में लोगों को इफ्तियारी के लिऐ फल व खजूर वितरित किये साथ ही उनसे अपील की कि वह ईद की नमाज अपने घरों में ही रहकर पढ़े और घरों में ही ईद का त्योहार मनाये उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस समय देश मे लॉकडाउन चल रहा है

इसी के चलते धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को एक साथ खड़े रहने व मस्जिदों में नमाज पढने पर पाबंदी लगाई गई है ऐसे में सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करते हुवे घरो में रहकर ईद का त्योहार मनाना है और सार्वजनिक दूरी व मास्क का प्रयोग भी करना है साथ ही उन्होंने कहा कि ईद के त्योहार पर सभी लोग अपने आस पास के जरूरतमंद व गरीब लोगों को खुशियां बांटे इस दौरान उनकी टीम में सचिन कुमार मोनू उर्फ अमित कुमार सुलेमान अल्वी रोहन कुमार आरिफ खान पूनम देवी अजय प्रधान इन्तेजार खान फैसल खान अरशद खान सोनू उर्फ एजाज अहमद सईद अहमद तनवीर हुसैन आदि मौजिद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!