ब्रेकिंग न्यूज़ : हरिद्वार जिले के रूड़की क्षेत्र में मिले तीन और कोरोना संक्रमित. 320 पहुंचा आंकड़ा……

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में तीन ओर लोगों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 320 पहुंच गया है जिनमें एक 28 वर्षीय युवक जो ग्रीन पार्क कॉलोनी रुड़की का निवासी है, कुछ दिन पहले ही मुंबई से लोटा था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं दूसरा 25 वर्षीय युवक निवासी लंढोरा नारसन हरिद्वार में कोरोना की पुष्टि हुई हैं, जोकि हाल ही में पंजाब से लोटा था। वहीं तीसरा 24 साल का युवक भी लंढोरा का रहने वाला हैं, जोकि पंजाब से लोटा था। दोनों ही 21 मई को हरिद्वार पहुचे थे।