ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड सीएम सहित पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन, होगी जांच……

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही सतपाल महाराज के कर्मचारियों में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है.
29 मई को सतपाल महाराज कैबिनेट की मीटिंग में शामिल हुए थे. इस मीटिंग में सीएम रावत सहित दूसरे मंत्री और अधिकारी भी शामिल हुए थे. ऐसे में मीटिंग में शामिल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित दूसरे मंत्रियों और अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. पॉजिटिव पाए जाने से पहले सतपाल महाराज कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे.बैठक में शामिल मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्टाफ की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे