73 प्रवासी मजदूरों को समयावधि पूरी होने व उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर किया गया रिलीज……

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
पिरान कलियर में क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों के लिए बुधवार का दिन कोरोना जांच रिपोर्ट के लिहाज से बेहद राहत भरा रहा। क्वरंटाइन सेंटर में रह रहे 243 प्रवासी मजदूरों में से 73 प्रवासी मजदूरों को समयावधि पूरी होने व उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रिलीज कर दिया गया है। पुलिस-प्रशासनिक व स्वास्थ्य अफसरों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि गैर राज्यो से लौटकर पहुंचे प्रवासी मजदूरों को स्थानीय स्वास्थ्य अफसरों ने बीते दिनों पिरान कलियर में क्वारंटाइन कराया था। सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे।
थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि पिरान कलियर में क्वॉरेंटाइन 243 प्रवासियों में से 73 प्रवासी मजदूरों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर रिलीज कर दिया गया है। सभी प्रवासी मजदूरों को कलियर गेस्ट हाउसों में रखा गया है। जिसमें 73 प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया है। और उनसे होम कवारन्टाईन रहने की भी हिदायत दी गई है।