ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 18 नए मामले आए सामने. प्रदेश में 1655 पहुंचा आंकड़ा……

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित की संख्या वहीं प्रदेश में आज 93 नए मामले सामने आए हैं
रात को 18 पॉजिटिव मामले आए हैं
देहरादून – 13
हरिद्वार – 01
टिहरी गढ़वाल – 03
उत्तरकाशी – 01
आज दोपहर को 75 मामले सामने आए थे
चमोली – 03
देहरादून – 16
हरिद्वार – 15
पौड़ी – 01
रुद्रप्रयाग – 06
टिहरी – 30
उधमसिंह नगर – 03
प्राइवेट लैब – 01
रुड़की में तीन कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए है इसमें पुरानी तहसील की एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीँ रुड़की के सिविल अस्पताल में तैनात फिजियोथेरेपिस्ट और उसकी पुत्री में कोरोना की पुष्टि हुई है।फिजियोथेरेपिस्ट के पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव आये थे।