नवजात की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, हॉस्पिटल प्रबंधन पर लगा लापरवाही का आरोप……..

बुरहान राजपूत (बहादराबाद)
बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल जया मैक्सवेल हॉस्पिटल का गंभीर मामला सामने आया है। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ को बिना बताए ही हॉस्पिटल प्रबंधन ने अयोग्य नर्सों से ही महिला की डिलीवरी करानी चाही। जिसमें नवजात की जन्म लेने से पहले ही मौत हो गई। मामले को बिगड़ता देख अस्पताल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में महिला विशेषज्ञों को बुलाया गया और पीड़ित महिला का ऑपरेशन करना पड़ा।
परिवार ने अपने नवजात को तो खो ही दिया, लेकिन महिला की भी हालत गंभीर बनी हुई है। महिला को फिलहाल आईसीयू में भर्ती कर रखा है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस भी पहुंची, लेकिन पुलिस कहीं ना कही नकाबपोश नेताओं का दबाव मानती हुई नजर आया। वहीं परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि बिना बताए और नर्सों द्वारा महिला की डिलीवरी करवाई गई है। जिससे नवजात की मौत हो गई और महिला की स्थिति भी नाजुक है। उन्होंने कहा कि जब हमने इसका विरोध किया, तो हॉस्पिटल प्रबंधन ने लगभग 8,10 लड़के बुलाकर हम पर हमला भी करवाया, जिसमें परिजनों को चोटे भी आई है। वहीं परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहां कि कुछ नकाबपोश नेताओं के दबाव में प्रशासन मामले को दबाने का प्रयास भी कर रहा है।
वहीं सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि प्रसव के दौरान जो नवजात की मृत्यु हुई है। उसकी जांच सीएमओ ऑफिस से होगी। और जो मामला मारपीट का है उसमें आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा, और दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।