अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभासद पति ने 2 लाख 45 हजार की लगात से बनाने वाली सड़क का किया उद्घाटन…….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
नगर पंचायत पिरान कलियर द्वारा वाल्मीकि बस्ती में वार्ड नंबर 4 में इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली सड़क का उद्घाटन किया गया। वार्ड नंबर 4 में वाल्मीकि बस्ती में वार्डवासियों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। जिस पर सभासद पति इस्तकार प्रधान ने अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ मिलकर 2 लाख 45 हजार की लगात से बनाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। जिससे लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार सार्थक प्रयास किया जा रहा है कि नगरवासियों को अच्छी सुविधा मुहैया हो। सभी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाएंगे। नगर पंचायत की सड़कों व नालियों का निर्माण हो सके। वार्ड न० 4 के सभासद पति इस्तकार प्रधान बताया कि वाल्मीकि बस्ती में इंटरलॉक से बनी टाइलो का प्रयोग करके सड़क का निर्माण शुरू कर दिया गया है जल्द ही वार्ड में अन्य कार्यो को भी शुरू कर दिया जाएगा।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली व वार्ड नंबर 4 सभासद प्रतिनिधि इस्तखार प्रधान वार्ड न० 1 सभासद प्रतिनिधि परवेज मलिक, सय्याद मास्टर गुलाम साबिर,फरीद मास्टर आदि लोग मौजूद रहे।