रात दिन हो रहा है अवैध खनन का काला कारोबार.खनन माफियाओं को नही किसी का कोई डर.…….

(पिरान कलियर,रूड़की )
ब्यूरो रिपोर्ट
खनन माफियाओं को नही किसी का कोई डर क्योंकि पुलिस चौकी पड़ी रहती है सुनी आपको बता दें की राजस्व विभाग को चूना लगाकर खनन माफिया रात के अंधेरे में खनन कर चांदी काट रहे हैं कॉर कॉलेज के पीछे रातमाउ नदी में रात के अंधेरे में हो रहा है
खनन का काला कारोबार प्रशासन मोन आपको बता दें की जो खनन माफिया खनन का यह काला कारोबार कर रहे हैं उन्हें किसी पुलिस या तहसील प्रशासन का कोई डर नहीं है रात में तो इस नदी से खनन किया जा रहा है पर जब हमने आज सुबह देखा तो दिन निकल जाने के बाद भी यह खनन करने वाले माफिया लगातार ट्रेक्टर चला रहे है
वही जब हम आज नजदीकी शांतरशाह चौकी पर पहुंचे तो हमने देखा वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था जब इस विषय में वहां पर काम करने वाले व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने सो रहे कॉन्स्टेबल को उठाया उसके बाद जब कांस्टेबल से चौकी इंचार्ज के बारे में पूछा तो उनका कहना था की इंचार्ज साहब तो छुट्टी जा रखे हैं पर जो फिलहाल जिम्मेदार दरोगा हैं वह अंदर सो रहे हैं जब उनसे खनन के बारे में बात की गई तो उनका कहना था की मैं रात को ड्यूटी पर था इसलिए नींद आ गयी पर सोचने वाली बात यह है कि जब चौकी के जिम्मेदार दरोगा रात को ड्यूटी कर रहे है तो खनन माफिया रात के अंधेरे में कैसे खनन का खुला खेल कर रहे है
या फिर ये माना जाए कि पुलिस की सांठ गांठ से ही यह करोबार चल रहा है ओर पुलिस कर्मी चैन की नींद सो रहे है लगातार इस चौकी के अंतर्गत खनन का खुला खेल खनन माफिया खेलते है लेकिन पुलिस इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही करती है हालांकि तहसील प्रशासन के अधिकारी कभी जाते भी है तो खाना पूर्ति कर चले आते है वही जॉइंट मजिस्ट्रेट रूडकी नमामि बंसल का कहना की इस तरह की जो भी शिकायते आ रही है उन पर कार्यवाही हो रही है और जो खनन माफिया यह काला कारोबार कर रहे है उन पर जल्द ही कार्यवाही की उन्हीने बात कही है गौरतलब है कि तहसील प्रशासन कार्यवाही की बात तो कर रहा है लेकिन पुलिस के सामने यह सब काम हो रहा है पुलिस इन पर कोई कार्यवाही क्यों नही कर रही है।