April 17, 2025

राव असकर अली के द्वारा नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी का किया गया स्वागत……

0
IMG-20200703-WA0014

 

भगवानपुर

ब्लॉक भगवानपुर के नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी श्रीमान एपी वैष्णव को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोलाज भेंट कर उनका स्वागत किया गया एवं उनको बधाई दी गई एपी वैष्णव भगवानपुर ब्लॉक में काफी समय से सहायक विकास अधिकारी पद पर कार्यरत थे हाल ही में उनको खंड विकास अधिकारी बनाया गया है उनके द्वारा किए गए भगवानपुर क्षेत्र में पिछले कार्य का कोलाज बनाकर सामाजिक कार्यकर्ता राव असकर अली ने उनको भेट कर उनका स्वागत किया एवं बधाई दी गई l खंड विकास अधिकारी एसपी वैष्णव ने पहले की भांति ही सामाजिक कार्यों में अपने सहयोग का आश्वासन दिया एवं क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने असकर अली के द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की एवं कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए बधाई दी और उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है l इस अवसर पर विलेज डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव राज बहादुर सैनी, पारस सैनी कार्यक्रम समन्वयक में तारा अक्षर विपिन सैनी कार्यक्रम समन्वयक टीआई प्रोग्राम आदि लोगों के द्वारा स्वागत किया गया एवं उनको प्रमोशन की बधाई दी गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!