कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि……

पिरान कलियर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए 8 पुलिस कर्मियों को कांग्रेसियों ने शोक सभा व कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव फरीद मलिक ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। विधानसभा महासचिव फरीद मलिक ने जांबाज पुलिस कर्मियों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। प्रदेश में जगल राज कायम हो गया है। प्रदेश में गुण्डे, माफियाओं और हत्यारों का राज कायम है। प्रदेश में प्रतिदिन हत्याएं, लूट और बलत्कार की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश की जनता अपने आप को असुरक्षित समझ रही है। बीजेपी के योगी राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। और देर शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर वसीम सलमानी, यूनुस मलिक, तनवीर,फुरकान, सोनू आदि लोगों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।