April 19, 2025

कलियर दरगाह व्यक्ति विशेष के लिए खोले जाने पर हंगामा यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया बीजेपी का पुतला दहन……

0
IMG-20200723-WA0025

ब्यूरो रिपोर्ट / कलियर

 

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक करोना महामारी के चलते है बंद जिसे अचानक एक व्यक्ति विशेष के लिए खोला था इस मामले को लेकर कलियर विधायक भी व्यक्ति विशेष के लिए दरगाह खोले जाने की निंदा कर चुके हैं। आज यूथ कांग्रेस ने भी व्यक्ति विशेष के लिए दरगाह खोले जाने के विरोध में बीजेपी का पुतला दहन किया
लॉकडाउन से पहले 19 मार्च को कलियर में स्थित सभी दरगाहों को बंद कर दिया गया था जिन्हें अनलॉक होने के बाद भी खोले जाने की अनुमति नहीं मिली थी।स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने दरगाह को खोले जाने के लिए अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई थी लेकिन दरगाह खोले जाने को लेकर कोई फैसला सरकार और शासन की ओर से नहीं लिया गया।वही 19 जुलाई को भाजपा के एक नेता के लिए दरगाह के खोला गया और उन्हें जियारत भी कराई गई मामले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही थी कलियर विधायक ने भी मुख्यमंत्री तक मामले को ले जाने की बात कही थी।वही मामले को लेकर आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। यूथ कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा भाजपा की दोहरी मानसिकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक और दरगाह आमजन के लिए बंद है वही बीजेपी के एक नेता के लिए वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए अधिकारी दरगाह के द्वार को खोलते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।इस दौरान रवि बाहदुर कार्यकारी जिला अध्यक्ष ,अमरदीप रोशन जिला अध्यक्ष,शमीम अहमद जिला उपाध्यक्ष , परवेज अली प्रदेश सचिव ,राईस अहमद,माहरूप सलमानी, राव फरमान , शहजाद अंसारी ,अफजल,अंजार , भड़ाना,मेहबूब आलम,जिन्दा हसन ,कुर्बान,युनुस वसीम सलमानी इसरार शरीफ आईटी विभाग,फरीद मलिकआदि कोंग्रेसी कार्येकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!