विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के खुले कपाट. लोगो मे खुशी की लहर. मोके पर पुलिस बल रहा तैनात……

कलियर
आज पिरान कलियर दरगाह मख़दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की दरगाह के द्वारा प्रशासन द्वारा खोले गए। चार माह बाद दरगाह खुलने से
जायरीनों व स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रही है ।
उत्तराखंड वक्त बोर्ड मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अहमद इकबाल ने 4 अगस्त को 24 दिशा निर्देश जारी कर दरगाह खोलने के आदेश दिए था । 4 अगस्त से ही प्रबंधक परवेज आलम द्वारा दरगाह खोलने की तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी गई थी जो कि आज पूरी हो गई जिसके पश्चात आज दोपहर लगभग 3:00 बजे दरगाह साबिर पाक को जायरीनों के लिए खोल दिया गया है दरगाह में एंट्री के लिए मेन गेट और पहाड़ी गेट से निकलने की व्यवस्था की गई है दरगाह में 6 कर्मचारी तैनात रहेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है गेट पर सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है
दरगाह में बिना माक्स वाले व्यक्तियों की एंट्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। इस मौके रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नामेबंसल ने कहा कि आज दरगाह को खोला गया है । दरगाह में एंट्री करने से पहले माक्स व सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा अधिक लोग अंदर प्रवेश नही करेंगे।कोरोना महामारी के चलते नियमों का उल्लंघन करता जो भी पाया गया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी दरगाह खुलने और बंद करने का समय नॉर्मल रहेगा।