उत्तराखंड भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा ज्ञापन…..

कलियर
बुधवार को भीम आर्मी एकता मीशन के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व मे कलियर दरगाह हजरत साबीर ए पाक की मेला भूमि संबंधित तहसील प्रशासन द्वारा कियें गयें मेला भूमि मे हदबंदी के आदेश पर रोक लगाने को लेकर
ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूड़की नमामि बंसल को एक ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के बाद ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने मेला भूमि मे जांच कराने का भरोसा दिया है। पिरान कलियर मे हजरत साबीर ए पाक की बेशकीमती मेला भूमि पर 751 वर्षों से उर्स लगता चला आ रहा है।इस भूमि को भूमाफिया ,सेवादारों के साथ मिलकर इस बेशकीमती मेला भूमि की बिक्री करना चाहतें है।साथ ही दरगाह मेला भूमि बिक्री को लेकर स्थानीय जनता सहित तमाम अकीदतमंदों मे रोष पनप रहा है।इसी के चलतें स्थानीय जनता व अकीदतमंदों की मांग पर भीम आर्मी एकता मीशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने मेला भूमि मे जांच कराने को लेकर ज्वाईंट मजिस्ट्रेट रूड़की नमामि बंसल को एक ज्ञापन दिया है।ज्ञापन मे लिखा है की दरगाह की मेला भूमि मे अभी माननीय हाईकोर्ट नैनीताल मे रिट पिटीशन संख्या 3324/2019 लम्बित है।इसके अलावा टियूब्नल देहरादून,मे मुकदमा संख्या 81/2019 व एसओसी रूड़की की कोर्ट मे अपील संख्या 481/2006 वतर्मान मे विचाराधीन है।इस लिए कलियर दरगाह मेला भूमि मे तहसील प्रशासन पहलें जांच करें उसके बाद ही भूमि की हदबंदी की जाए।ज्ञापन मे लिखा है की रिट पिटीशन संख्या 3324 का हवाला देते हुए तहसीलदार रूड़की व राजस्व निरिक्षक द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट मे लिखा है।की रिट पिटीशन संख्या 3324 हाईकोर्ट मे विचाराधीन होतें हुए मेला भूमि की हदबंदी करना उचित नही होगा।जब तहसील प्रशासन द्वारा मेला भूमि मे हदबंदी नही होने को लेकर अपनी रिपोर्ट मे स्पष्ट कर दिया गया है तो फीर तहसील प्रशासन मेला भूमि की हदबंदी किस लिए कराना चाहता है।भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह द्वारा ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को दियें ज्ञापन मे लिखा है की जब तक मेला भूमि मे पूर्ण जांच पड़ताल नही हो जाती है।तब तक मेला भूमि की हदबंदी पर रोक लगाई जाए।ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मेला भूमि मे जांच कराने का भरोसा दिया है।भीम आर्मी एकता मीशन के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहां की यदि प्रशासन द्वारा मेला भूमि मे सही तरह से पेरवी नही की जाती है तो मजबूरन भीम आर्मी एकता मीशन के कार्यकर्ताओं को सडकों पर उतारू होना पड़ेगा।ज्ञापन देने वालों मे भीम आर्मी कलियर नगर अध्यक्ष तसव्वर अली,मिडिया प्रभारी मोईन साबरी,राशिद साबरी,सभासद दानिश सिददीकी,गुलजार चौधरी,खुर्शीद आलम,प्रवेज सुल्तान,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।