बाइक सवार और झोटा बुग्गी की भिड़ंत में युवक की मौत……

कलियर धनौरी (शमीम अहमद)
धनौरी चौकी के क्षेत्र में बाइक सवार 3 युवकों की झोटा बुग्गी से टकराने से एक युवक की सिविल अस्पताल मैं इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार माजरी गाँव के रवि कुमार पुत्र कबूल सिंह, विपिन पुत्र नरेंद्र, शुभम पुत्र राजेश कुमार तीनो युवक बाइक पर सिडकुल बहादराबाद में स्थित हीरो कम्पनी में कार्य करते है तीनों बाईक सवार सुबह लगभग पांच बजे एक ही बाईक पर सवार होकर धनौरी बहादराबाद रोड से कम्पनी में काम करने जा रहे थे। जैसे ही धनौरी नदी के पुल के करीब पहुंचे तो सामने से एक अज्ञात झोटा बुग्गी के आ जाने से टकराव हो गया जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य दो युवकों की मामूली चोटे आई।इस दुर्घटना के बाद एकत्रित हुए लोगो ने तीनों घायल युवकों को रुड़की सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे उपचार के दौरान एक बाइक सवार रवि कुमार पुत्र कबूल (आयु 22वर्ष) की मृत्यु हो गई। चौकी इंचार्ज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तक मरने वाले युवक के परिवार से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।