April 19, 2025

धनौरी घूमने आए युवक का शव मंगलौर के समीप गंग नहर से बरामद………

0
IMG_20200720_154237

 

कलियर धनौरी (शमीम अहमद)

अपने साथी के साथ धनौरी घूमने आया लापता युवक का शव मंगलौर के समीप गंगनहर से बरामद हुआ हैं।धनौरी चौकी पुलिस ने पंचनामा भरकर मृत शरीर को सरकारी अस्पताल रुड़की मैं पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पोस्टमार्टम के पश्चात युवक के मृत शरीर को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को जिला सहारनपुर के थाना चिलकाना के ग्राम पटनी निवासी दीपक कुमार पुत्र कुंवरपाल जिसकी आयु लगभग 32 वर्ष थी ।अपने साथी राहुल के साथ धनौरी आया था । दीपक अपने दोस्त राहुल को धनौरी यह बोलकर छोड़ गया था कि वह अपनी मौसी घर करीब के ही एक गांव में जा रहा है।और कुछ समय के बाद ही वापस आ जाऊंगा। दीपक के दोस्त राहुल ने उसकी प्रतीक्षा सूर्य अस्त होने तक की उसके वापस ना आने पर राहुल अकेला ही अपने घर लौट गया और दीपक के परिवार वालों को सारी आप बीती सुना दी। गुमशुदा युवक के परिवार ने सूचना मिलते ही उसकी खोज शुरू कर दी थी। गुमशुदा युवक की जब कोई जानकारी उसके परिवार को नही मिली तो उसके परिवार ने 16 अगस्त को धनौरी पुलिस चौकी आकर गुमशुदा युवक के चाचा तेजपाल सैनी ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस को गुमशुदा युवक की बाइक धनौरी में गंगनहर के समीप खड़ी मिली थी। आज पुलिस को गुमशुदा युवक का शव मंगलौर के पास गंगनहर से बरामद हुआ।पुलिस ने पंचनामा भरकर युवक के शव का रुड़की के सिविल अस्पताल पोस्मार्टम कराया।उसके बाद युवक के शव को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।इस पर धनौरी पुलिस चौकी इंचार्ज यशवन्त सिंह खत्री का कहना है कि गुमशुदा युवक की गुमशुदगी धनौरी पुलिस चौकी में दर्ज हैं। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से ही धनौरी पुलिस ने गुमशुदा युवक की खोज शुरू कर दी थी।पोस्मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!