दरगाह क्षेत्र के दोनों पुलो के बीच पसरा अंधेरा. कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा……

पिरान कलियर (शमीम अहमद)
पिरान कलियर में दोनों नहरों के
बीच लगी हाईमाक्स लाइट महज शोपीस बनकर रह गई है।जो दरगाह प्रबंधन द्वारा जायरीनों की सुविधा के लिए लगाई थी।लाखो रुपए खर्च होने के बाद भी जायरीनों व नगर पंचायत के निवासियों को इस बरसात के मौसम में भी इन हाईमाक्स लाइट का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।बरसात के इस मौसम में लोगो को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षतिग्रस्त हुए पुल में अत्यधिक पानी भरा रहता है। पुल से गुजरने वाले लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हादसे का खतरा बना रहता है। जबकि दोनों नहरों के बीच एक हाईमाक्स लाइट लगी जो काफी समय से बंद पड़ी है जिस कारण दोनों पुलो के रास्ते में अत्यधिक अंधेरा छाया रहता है। किंतु इस ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ है। जबकि दरगाह प्रबंधन द्वारा लाखो रुपए खर्च करने के बाद भी जायरीनों को इन हाईमाक्स लाइट का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि हमारी इस खबर दिखाने के बाद प्रशासन जागता है या नहीं या फिर ऐसे ही अंधेरे के साए में जाने को मजबूर रहेंगे लोग