कलियर में साप्ताहिक बंदी को लेकर जायरीन परेशान……

विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक
में साप्ताहिक बंदी का असर देखने को मिल रहा है। दूरदराज से आने वाले जायरीनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।खाने के होटल नहीं खुलने से खाने पीने में अत्यधिक परेशानी हो रही है । जायरीनों का कहना है कि हमें जरूरत का सामान भी मुहैया नहीं हो पा रहा है ।विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक में हजारों की तादाद में जायरीन आते हैं । दरगाह साबिर पाक की जियारत करने का मेन दिन बृहस्पतिवार को माना जाता है।जिसके लिए जायरीन बुधवार को ही कलियर में पहुंचने शुरू हो जाते है। ओर अपनी मन्नत , मुरादे मांगते है