May 5, 2025

रूड़की में सुहागिनों ने करवाचौथ पर रखा निर्जला व्रत, सुनीं करवा माता की कथा…..

0
IMG-20201104-WA0027

सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ देशभर में मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के रूड़की में भी करवाचौथ की धूम है. महिलाओं ने जमकर शॉपिंग की, हाथों पर मेहंदी लगाई. रूड़की के कई जगहों पर बाजारों में रौनक नजर आई

करवा चौथ पर्व का सुहागिनी कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. शॉपिंग से लेकर मेहंदी लगाना और साथी महिलाओं के साथ एकत्र होकर करवाचौथ की कथा सुनना इस पर्व की खासियत है. ये व्रत आमतौर पर सुहागिनी अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं.

रूड़की में सुहागिनों के पर्व करवाचौथ पर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला है. चांद के दीदार से पहले आज रूड़की के अमर तलाब मोहल्ले में महिलाओं ने समूह बनाकर अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा माता की व्रत कथा सुनी.

पौराणिक कथा को सुने बगैर करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है. करवा माता व्रत कथा सुनने पहुंची महिलाओं ने कहा कि हालांकि यह व्रत निर्जल है, लेकिन क्योंकि यह व्रत वह अपने पति की लंबी आयु के लिए रखते हैं. इसलिए उन्हें इस व्रत को रखने में किसी तरह का कोई कष्ट महसूस नहीं होता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!