April 19, 2025

कलियर पुलिस ने दबोचा बलात्कार का आरोपी..

0
IMG-20201124-WA0059

रुड़की ब्यूरो

कलियर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर नौ गजा पीर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसका चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया।
बताया गया है कि 21 नवंबर को पीड़िता की तहरीर पर कलियर पुलिस ने बलात्कार की धाराओं के साथ ही पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार महिला उप निरीक्षक शिवानी नेगी के नेतृत्व में कलियर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। 23 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मेहरबान उर्फ भूरा पुत्र अली अहमद उर्फ मोंटू (22) निवासी किलकिली साहब रोड पिरान कलियर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक शिवानी नेगी, कांस्टेबल संजय पाल व रईस खान व होमगार्ड प्रदीप सैनी शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!