April 19, 2025

बुग्गावाला थाने का एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने किया औचक निरक्षण

0
IMG-20201124-WA0080

रुड़की ब्यूरो

बुग्गावाला थाने का एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने किया औचक निरक्षण
निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देने के साथ मेस व बेरीको की व्यवस्थाओं को परखा ।
इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को होने वाली परेशानियों को भी जानने के साथ उनके निदान का आश्वासन दिया।
स्वपन किशोर सिंह मंगलवार दोपहर बुग्गवाला थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने बुग्गावाला थाने में निरीक्षण किया एसपी देहात ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को रखने के साथ पुलिस कर्मियों के रहने वाली बैरक, मेस आदि का जायजा लिया। इसके बाद एसपी देहात सीधे थाने के कार्यालय पहुंचे जहां रखे रजिस्टरो का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित मामलों को किसी भी दशा में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने माल खाने में रखे पुलिस के असलहो को चेक करके उनकी नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए।

एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने पुलिस कर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सुचितापूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियो को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया ।
कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई न बक्शा जाए ।यह भी साफ किया कि यदि किसी पुलिस के कर्मचारी की शिकायत मिलती है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!