April 9, 2025

गेट के किसानों को कम पर्ची मिलने पर भड़के किसान नेता, मिल अधिकारियों के आश्वासन के बाद लौटे..

0
IMG-20201202-WA0169

ब्यूरो रिपोर्ट

इकबालपुर शुगर मिल द्वारा गेट के किसानों की पर्ची खरीद कम भेजने के कारण स्थानीय किसानों में रोष देखा गया। यह शिकायत मिलने पर आज भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्दन त्यागी अपने संगठन के सदस्यों के साथ ही सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव कुलदीप तोमर के साथ इकबालपुर मिल में पहंुचे। इस दौरान उन्होंने सभी कांटे चैक किये, तो घटतौली नहीं पाई गई। इसके अलावा लाईनों में खड़ी टैªक्टर-ट्रालियों की पर्चियों की जांच की गई, तो उनमें बड़ी संख्या में उत्तम शुगर मिल से सम्बन्धित पर्चियां किसानों के पास मिली।  इस पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष चन्दन त्यागी, मधुप त्यागी आदि ने ऐतराज जताया। वहीं मिल के गन्ना महाप्रबन्धक द्वारा बताया गया कि जो सेंटर उन्हें मिले हैं, यह पर्चियां उन्हीं सेंटरों की हैं। इस पर किसान नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए उत्तम शुगर मिल की पर्चियों को यहां न तोलने की हिदायत दी। जिसे मिल प्रबन्धन ने बंद कराने का आश्वासन दिया। साथ ही गन्ना महाप्रबन्धक ओमपाल सिंह तोमर ने बताया कि इस समय शुगर मिल 40 हजार कुंतल प्रतिदिन गन्ने की पेराई कर रही हैं, जिसमें 25 हजार के करीब स्थानीय गेट व 15 हजार सेंटर को दी जा रही हैं। जबकि मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि लोकल पर्चियां तो केवल 5 हजार के करीब ही आ रही हैं। बाहरी सेंटरों की पर्चियां यहां न तोले। जिसका समिति सचिव कुलदीप तोमर व गन्ना महाप्रबन्धक ने न तोलने का भरोसा दिया और कहा कि गैट के किसानों की पर्चियां ओर बढ़ाकर भेजी जायेंगी ताकि वह समय पर अपने गेंहू की फसल की बुआई कर सके। इससे पूर्व चन्दन त्यागी द्वारा कांटों पर बांट डालकर भी देखे गये, तो दुरूस्त पाये गये। मिल गन्ना महाप्रबन्धक व सचिव के आश्वासन के बाद किसान नेता लौट गये। इस मौके पर राजकुमार कसाना, मनोज चौधरी, मधुप त्यागी, तेजपाल सिंह, प्रवीण प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!