April 7, 2025

विद्युत विभाग की लापरवाही राहगीरों पर पड़ सकती है भारी..

0
IMG-20201226-WA0047

ब्यूरो रिपोर्ट

मंगलौर-देवबंद मार्ग पर सत्संग भवन के पास 11 हजार वाट की विद्युत लाईन का एक पोल सड़क की ओर झुका हुआ है। इस सम्बन्ध में कई बार बजरंग दल नेता विवेक त्यागी ने विद्युत विभाग से शिकायत की। लेकिन आज तक भी इसका संज्ञान नहीं लिया गया। इस झुके हुये विद्युत पोल के कारण आने- जाने वाले राहगीरों की जान पर खतरा बना हुआ है। उन्होंने इस सम्बन्ध में राजमार्ग पर जाकर अपना विरोध प्रकट करते हुए विद्युत विभाग के लचर रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि विभाग के अधिकारी मस्ती में मस्त हैं और अपनी जिम्मेदारियों को भूलकर केवल सरकारी पैसे का भोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्युत पोल कई महीनों से इसी प्रकार झुका हुआ हैं और किसी भी पल जमीन पर गिर सकता है। जिससे कोई भी बड़ी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि यही नहीं मुंडेंट गांव में बिजली के तार सड़क पर लटके हुये हैं। जिनकी उंचाई केवल 4 फिट के आस-पास हैं। इस सम्बन्ध में भी उनके द्वारा विभाग को सूचित किया गया, लेकिन इनकी दुरूस्ती कराने का समय किसी के पास नहीं हैं। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की, अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के द्वारा आम लोगों की जान की परवाह करते हुए इस पर कोई कार्रवाई की जाती हैं या नहीं? यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!