15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा निधि संग्रह अभियान: प्रदीप त्यागी

ब्यूरो रिपोर्ट
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति की बैठक बजरंग बस्ती पनियाला रोड पर पार्षद प्रतिनिधि चौ. मांगेराम के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलने वाले अभियान के सुचारू क्रियान्वयन हेतु संग्रह टोलियां बनाई गई।
बैठक में अभियान प्रमुख प्रदीप त्यागी ने बताया कि करोड़ों हिंदुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के अयोध्या में मंदिर निर्माण का सपना 500 सालों के संघर्ष के बाद पूरा होने जा रहा है। इस भव्य मंदिर के निर्माण हेतु पूरे देश में प्रत्येक घर से सहयोग निधि संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए संग्रह टोलियां बनाई गई है जो मकर संक्रांति से घर-घर जाकर मंदिर निर्माण हेतु सहयोग निधि संग्रह करेगी। उन्होंने बताया कि सहयोग निधि के लिए 10 , 100 एवं 1,000 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। इससे ज्यादा सहयोग राशि के लिए रसीद दी जाएगी। इस सहयोग राशि पर आयकर विभाग द्वारा धारा 80-जी के अंतर्गत आयकर में 50% छूट की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने संग्रह टोलियों के कार्यकर्ताओं से भगवान श्रीराम के इस काम में अपना समय समर्पित कर हर घर से सहयोग लेने का आह्वान किया। बैठक में बजरंग बस्ती पालक सुभाष रतूड़ी, बस्ती प्रमुख अंशुल दीक्षित, अभियान प्रमुख प्रदीप त्यागी, सहप्रमुख व क्षेत्रीय पार्षद चौधरी मांगेराम, पार्षद हेमा बिष्ट, हिसाब प्रमुख रामतीर्थ पांडे, रामशंकर सिंह, जितेंद्र पुंडीर, अवनीश त्यागी, जितेंद्र सैनी, बाबूराम चौहान,संजय प्रजापति, मदन रावत, जितेंद्र राणा, मांगेराम प्रजापति, दीपक कुमार, संजय त्यागी, जितेंद्र राणा, ममता गुप्ता, मधु त्यागी, भुवनेश्वरी देवी, प्रेमबल्लभ देवरानी, आलमसिंह रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।