नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बधाई – उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड

उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत का अभिनंदन और लख लख बधाई देती है।
देवभूमि उत्तराखंड को एक माला की तरह पिरो कर रखना आज की प्राथमिकता हे। दलकत राजनीति ने क्षेत्रवाद जातिवाद फेलाकर आपसी भाईचारे को प्रभावित कर दिया हे। गत कई वर्षों से पंजाबी समाज जो प्रदेश के विकास के लिये समर्पित हे की अनदेखी की जाती रही हे।
हमारा पंजाबी समाज हर क्षेत्र में देश के लिए बड़ चडकर सहयोग करता आ रहा है और देश और राज्यों में अपनी एक अलग सी पहचान बनाय हुए हैं..
हर समाज की तरह हमारा पंजाबी समाज भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार मे पूर्ण रूप से भागीदारी होनी आवश्यक है ताकि आने वाले समय पर हम देश और राज्यों में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाने मे हर सम्भव सहयोग देकर पूरे संसार और भारत मे अपने राज्य का नाम ऊचाईयों मे ले जाने मे हर सम्भव प्रयास करने के लिए वचनबद्ध रहेंगे।
पंजाबी विधायकों का सहयोग आने वाली नई उत्तराखंड सरकार मे होना आवश्यक और अनिवार्य है..
हम नवनिर्वाचित तीरथ सिंह रावत जी से अनुरोध करते हैं कि गम्भीरता से इस विषय पर निर्णय लेने की कृपा करे
हमारा पूरा पंजाबी समाज आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्तराखंड राज्य मे कार्य और सेवा करने के लिए तत्पर है।
पुनः नए मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी को पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई , प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी जी एस आनंद जी , संरक्षक सुभाष , सरीन जी , प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर जी , प्रदेश उपाध्यक्ष भूषण कालरा जी , प्रदेश मंत्री सुरजीत सिंह चंदोक , प्रदेश मंत्री गगन आहूजा , जिला अध्यक्ष करमजीत सिंह खोखर , जिला उपाध्यक्ष गगन सरीन , जिला उपाध्यक्ष गौतम गंभीर जी , जिला उपाध्यक्ष अमित सहदेव जी , जिला महामंत्री अमनदीप सिंह सोढ़ी , जिला संगठन मंत्री प्रयास सरीन , जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह खन्ना , जिला सचिव कुनाल सचदेवा , जिला मंत्री गुरचरण सिंह , जिला सचिव परमजीत सिंह , जिला सचिव विकी अरोड़ा , जिला प्रवक्ता खुशाल मिगलानी , जिला मीडिया प्रभारी यश मेंदीरत्ता।