April 9, 2025

उत्तराखंड में एक बार फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 500 नए पॉजिटिव केस आए सामने. प्रदेश में 100911 पहुंचा आंकड़ा…..

0
IMG_20200403_221219

ब्यूरो रिपोर्ट

 

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. वही  अगर आज की बात करें तो तो उत्तराखंड में आज 500 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,911 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1719 पहुंच गया है.

देहरादून में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49 और पौड़ी जिले में 14 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, टिहरी में 11, उधम सिंह नगर में 22, रुद्रप्रयाग से 2 और बागेश्वर से 4 केस सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से 5-5 संक्रमित मिले हैं. उधर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में 1-1 लोग संक्रमित हुए हैं.

 

जबकि 95,455 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़ने लगे हैं. इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 2236 पहुंच गई है. प्रदेश में अभी तक 1719 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!