April 7, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़- हरिद्वार में कुंभ खत्म होते ही कर्फ्यू का किया ऐलान, 3 मई तक रहेगा कर्फ्यू…

0
IMG_20200403_221219

महाकुंभ का शाही स्नान खत्म होते ही 28 अप्रैल से हरिद्वार में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. हरिद्वार जिला प्रशासन ने 28 अप्रैल से हरिद्वार में कर्फ़्यू लगाने का ऐलान किया है. डीएम सी.रविशंकर के मुताबिक कोरोना के बढ़ते खतरे को देते हुए हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर समेत सभी नगरीय क्षेत्रों में कर्फ़्यू लगाने का निर्णय लिया गया है

इस दौरान जिले में अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए फिलहाल जिले में कर्फ्यू लगाने का निर्णय जिला प्रशासन नहीं ले पा रहा था.कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी, मीट मछली, राशन, सस्ते गल्ले की दुकान, शाम 4:00 बजे तक ही खुलेंगे,पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के आवागमन और फैक्ट्रियों के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी.प्रदेश पहले ही सरकार ने  देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, टिहरी, हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में कोविड कर्फ्यू लागू किया हुआ है. देहरादून में शाम सात बजे के बाद नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. इन शहरों में केवल जरूरी चीजों की दुकानें शाम चार बजे तक खुली रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!